बिहारीपुर में टूटी सड़क पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:पाटन-गांवली स्टेट हाईवे 37B से गुजरना मुश्किल, जूनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा
बिहारीपुर में टूटी सड़क पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:पाटन-गांवली स्टेट हाईवे 37B से गुजरना मुश्किल, जूनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा
पाटन : पाटन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिहारीपुर में बुधवार को ग्रामीणों ने टूटी सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन पाटन से गांवली बिहारीपुर स्टेट हाईवे पर शहीद राम अवतार इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने शांतिपूर्वक किया गया।
ग्रामीणों ने आवागमन में हो रही परेशानियों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि डाबला से बिहारीपुर तक स्टेट हाईवे 37B कई जगहों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आम जनता को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान, कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
कनिष्ठ अभियंता अंजना बाटर ने बताया- डाबला से गांवली तक की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और ये नॉन-पैचेबल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिलहाल मोरम डालकर इसे थोड़ा ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने बताया इस रास्ते पर चलने वाले ओवरलोड ट्रेलर और डंपर के कारण सड़क बार-बार टूट जाती है। पहले भी मोरम डलवाई गई थी, लेकिन भारी वाहनों के चलने से सड़क फिर खराब हो गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921779


