[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षकों ने की गैर शैक्षणिक काम नहीं करवाने की मांग:सरदारशहर में राजस्थान शिक्षक संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

शिक्षकों ने की गैर शैक्षणिक काम नहीं करवाने की मांग:सरदारशहर में राजस्थान शिक्षक संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों ने की गैर शैक्षणिक काम नहीं करवाने की मांग:सरदारशहर में राजस्थान शिक्षक संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा ने बुधवार को उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की गई। संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी ने बताया कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को केवल शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से विषय अध्यापक और एकल महिला शिक्षकों को बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपलब्ध हैं, वहां उन्हें ही बीएलओ का दायित्व सौंपा जाना चाहिए।

उपखंड अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगें सुनी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला मंत्री मनोज गोड, तहसील अध्यक्ष आशाराम मेघवाल, विकास परीक, गोपाल कृष्ण, गंगाराम सुथार, रामेश्वर जोशी, मनोज नाई, शंकर लाल शर्मा, गौतम चौधरी, मनोज स्वामी, विनोद मीणा, कालूराम और ओमप्रकाश सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles