रायपुर में रक्षा मेडल विजेता विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का किया लोकार्पण, देश के लिए प्राणों का बलिदान देने वालो से युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा
रायपुर में रक्षा मेडल विजेता विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का किया लोकार्पण, देश के लिए प्राणों का बलिदान देने वालो से युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के रायपुर जाटान में सोमवार को रक्षा मेडल विजेता विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन जयसिंह थे, जबकि अध्यक्षता हरप्यारी देवी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काट कर विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन जयसिंह ने साहस और वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सपूतों की वजह से ही देश आज सुरक्षित है। झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं को बचपन से शौर्य और देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और सेना में जाने का आह्वान किया। सेना के जांबाज सपूत हमारे समाज की असली पूंजी हैं। हम उनके ऋणी हैं। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए यह प्रतिमा युवाओं में देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। विद्याधर श्योराण 1964 में सेना में भर्ती हुए थे। इस दौरान उन्होंने 1965 व 1971 के युद्ध में साहस और वीरता का परिचय दिया। भारतीय सेना की ओर से उन्हें रक्षा मेडल, संग्राम मेडल व स्टार मेडल से नवाजा गया था। सेना से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने गांव के राजकीय स्कूल में बच्चों के शौच की समस्या को देखते हुए पहली बार शौचालय का निर्माण करवा कर बेहतर मिशाल पेश की थी। इस मौके पर हरीश चौधरी, भूपेंद्र, नितिन, सुमित, अरविंद, सुभाष सहित अनेक लोग मौजूद थे।