जसरापुर में बरसात से खराब हुई मूंगफली की फसल का मुआवजा देने की मांग: शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे मोके पर
जसरापुर में बरसात से खराब हुई मूंगफली की फसल का मुआवजा देने की मांग: शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे मोके पर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर के वार्ड नंबर 14 सुल्तानड़ा जोहड़ के पास ताराचंद मेघवाल, महेंद्र मेघवाल और जागीराम मेघवाल के सात बीघा खेत में बोई गई मूंगफली की फसल अत्यधिक बरसात के कारण पूरी तरह खराब हो गई। खेत में उखड़ी मूंगफली अंकुरित हो गई, कड़वी हो गई और उसके छिलके काले पड़ गए।ताराचंद मेघवाल ने बताया कि दिनांक 4 को पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अभी तक जांच के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि फसल बीमा करवा रखी है और फसल पर लोन भी लिया हुआ है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने फसल का जायजा नहीं लिया।
ताराचंद ने बताया कि उन्होंने पटवारी को कई बार अवगत कराया, लेकिन पटवारी या अन्य अधिकारी शिविर या अन्य किसी काम के बहाने मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि मूंगफली की खराब फसल के कारण अब लोन चुकाना मुश्किल हो गया है और सरकार से जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की।उन्होंने बताया कि लगातार अनियोजित बारिश के कारण मूंगफली खेत में पड़ी रही, अंकुरित एवं कड़वी हो गई और पूरी फसल बेकार हो गई, जिसका चारा भी इस्तेमाल के योग्य नहीं रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कोऑपरेटिव सोसाइटी से केसीसी लोन भी लिया हुआ है, जिसके भुगतान का संकट अब उत्पन्न हो गया है।
इस मौके पर जागेराम मेघवाल, धर्मवीर, सुरेश, कपिल, नरेश, शारदा देवी, गीता देवी, रेखा देवी, कृपा दुर्गा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे और उन्होंने भी फसल की जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017205


