[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा कॉलेज में नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता:7 टीमों ने भाग लिया, छात्रों ने बिना गैस-चूल्हे के बनाई कई तरह की डिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा कॉलेज में नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता:7 टीमों ने भाग लिया, छात्रों ने बिना गैस-चूल्हे के बनाई कई तरह की डिश

चिड़ावा कॉलेज में नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता:7 टीमों ने भाग लिया, छात्रों ने बिना गैस-चूल्हे के बनाई कई तरह की डिश

चिड़ावा : चिड़ावा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने संयुक्त रूप से ‘नो फायर कुकिंग कंपीटीशन’ का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बिना गैस या चूल्हे का उपयोग किए विभिन्न व्यंजन तैयार किए। ये कार्यक्रम अपनी तरह का अनूठा और विविधतापूर्ण था, जिसमें कुल सात टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और खाना बनाने की कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजन बनाए। प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के विवेक और वैदिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बीएससी द्वितीय वर्ष की निधि अरडावतिया और मोनिका द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि बीएससी प्रथम वर्ष के हेमंत और मंजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। व्याख्याता सरिता सैनी, नवनीत शर्मा और विश्वास अरडावतिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी इतिका जांगिड़, अभिषेक सैनी और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles