[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरलोड ट्रक से बाइक सवार पर गिरा अपशिष्ट:शराब फैक्ट्रियों का अपशिष्ट बना परेशानी, लोगों ने ट्रक रुकवाकर जताया रोष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ओवरलोड ट्रक से बाइक सवार पर गिरा अपशिष्ट:शराब फैक्ट्रियों का अपशिष्ट बना परेशानी, लोगों ने ट्रक रुकवाकर जताया रोष

ओवरलोड ट्रक से बाइक सवार पर गिरा अपशिष्ट:शराब फैक्ट्रियों का अपशिष्ट बना परेशानी, लोगों ने ट्रक रुकवाकर जताया रोष

अजीतगढ़ : स्टेट हाईवे पर त्रिवेणी के पास आज एक ओवरलोड ट्रक से शराब फैक्ट्री का अपशिष्ट एक बाइक सवार पर गिर गया। यह ट्रक बहरोड़ की शराब फैक्ट्री से अपशिष्ट लेकर झाड़ली जा रहा था। बाइक सवार ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गया, लेकिन वह और उसकी बाइक पूरी तरह अपशिष्ट से सन गए।

अजीतगढ़ इलाके में कई स्थानों पर शराब फैक्ट्रियों के अपशिष्ट को सुखाने का काम किया जाता है। इस अपशिष्ट की दुर्गंध स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। इसके अलावा, फैक्ट्रियों से अपशिष्ट भरकर आने वाले ओवरलोड ट्रक भी निवासियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। यह अपशिष्ट अजीतगढ़ और बहरोड़ की शराब फैक्ट्रियों से आता है।

शराब फैक्ट्रियों का अपशिष्ट ट्रकों में ओवरलोड होकर प्लांटों तक पहुंचता है। इस दौरान ट्रकों से अपशिष्ट सड़कों पर गिर जाता है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं। इसके कारण बाइक सवार अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। आज की घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने ट्रक को रुकवाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से ओवरलोड अपशिष्ट ले जाने वाले ट्रकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles