खेतड़ीनगर में विधायक ने की जनसुनवाई:फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन, आश्वासन दिया
खेतड़ीनगर में विधायक ने की जनसुनवाई:फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन, आश्वासन दिया

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के जनसुनवाई कार्यालय में शुक्रवार को विधायक धर्मपाल गुर्जर ने जनसुनवाई की। इस दौरान फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधायक को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। समिति ने फार्मासिस्ट के नए पद स्वीकृत कर आगामी भर्ती मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर करवाने की मांग की।
फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के तहत प्रदेश में लगभग बीस हजार डीडीसी (दवा वितरण केंद्र) संचालित हैं। इसके बावजूद, पिछले 13 वर्षों में राजस्थान में केवल 4800 नियमित फार्मासिस्टों की नियुक्ति हुई है, जो डीडीसी के अनुपात में बहुत कम है।
मुख्यमंत्री निशुल्क केंद्रों पर अधिक ओपीडी भार के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है और कई बार उन्हें बिना दवा लिए ही वापस लौटना पड़ता है। फार्मेसी अधिनियम के अनुसार, 120 ओपीडी पर एक फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है।
समिति ने ओपीडी के आधार पर नए पद स्वीकृत करने, आगामी फार्मासिस्ट कैडर की भर्ती प्रक्रिया को वर्तमान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नियम 1965 के तहत मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा फार्मासिस्ट के 6826 पदों के सृजन के लिए वित्त विभाग को भेजे गए प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिलनी चाहिए।
विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे संबंधित मंत्री को इस विषय से अवगत कराकर उनकी मांगों को जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।