[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में STF ने बरामद की 6.4 करोड़ की चांदी:तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, चेन्नई से चोरी हुई थी, पुलिस कर रही है जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी में STF ने बरामद की 6.4 करोड़ की चांदी:तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, चेन्नई से चोरी हुई थी, पुलिस कर रही है जांच

पिलानी में STF ने बरामद की 6.4 करोड़ की चांदी:तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, चेन्नई से चोरी हुई थी, पुलिस कर रही है जांच

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में STF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) और पिलानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन्नई से चोरी हुई 365 किलो 715 ग्राम चांदी बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद चांदी का बाजार मूल्य लगभग 6.4 करोड़ रुपए आंका गया है।

चांदी के बर्तन, ईंटें बरामद

ये कार्रवाई 10 अक्टूबर को की गई। पुलिस को चेन्नई से भारी मात्रा में चोरी की गई चांदी की सूचना मिली थी। इस पर झुंझुनूं एजीटीएफ टीम ने पिलानी कस्बे के राजगढ़ रोड स्थित धर्मपाल जांगिड़ के मकान पर दबिश दी। मौके पर विकास जांगिड़, निखिल जांगिड़ और राजबीर जांगिड़ नाम के तीन युवक मौजूद मिले। तलाशी के दौरान मकान से चांदी के बर्तन, चांदी की ईंटें और सजावट का सामान बरामद हुआ। इसका कुल वजन 365 किलो 715 ग्राम है। सभी सामान को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

चेन्नई में चांदी की फैक्ट्री

तीनों आरोपियों को फिलहाल शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें चेन्नई पुलिस की पुष्टि और आगे की कार्रवाई के लिए हिरासत में रखा गया है। तीनों युवकों में से एक विकास जांगिड़ की चेन्नई में चांदी की फैक्ट्री है, जिससे ये मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

चेन्नई पुलिस ने दी थी सूचना

पुलिस के अनुसार, चेन्नई पुलिस से सूचना मिलने के बाद एजीटीएफ टीम कई दिनों से आरोपियों का पीछा कर रही थी। जयपुर से पिलानी तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 33 वर्षीय विकास जांगिड़, निवासी केहरपुरा खुर्द, थाना बगड़, 24 वर्षीय निखिल जांगिड़, निवासी केहरपुरा खुर्द, थाना बगड़ और 31 वर्षीय राजबीर जांगिड़, निवासी बड़ी थीरपाली, थाना हमीरवास, जिला चूरू के रूप में हुई है।

Related Articles