चूरू में डिस्कॉम ने बांटे सुरक्षा उपकरण:एमडी ने डीएंडडी लॉस कम करने के दिए निर्देश, टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा
चूरू में डिस्कॉम ने बांटे सुरक्षा उपकरण:एमडी ने डीएंडडी लॉस कम करने के दिए निर्देश, टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा

चूरू : जोधपुर डिस्कॉम एमडी डॉ. भंवरलाल डेलू ने चूरू वृत्त कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सादुलपुर ग्रामीण, तेहनदेसर और बीदासर उपखंड के डीएंडडी (डिस्ट्रीब्यूशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन) लॉसेज पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को इन्हें कम करने के निर्देश दिए।
बैठक में एमडी डॉ. डेलू ने एक्सईएन, एईएन और राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत सुधार करने, बिजली चोरी रोकने, सतर्कता जांच बढ़ाने और बिजली सिस्टम में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने दीपावली पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।
प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को सभी टारगेट पूरे करने, फील्ड स्तर पर टीम भावना से काम करने और कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कृषि कनेक्शनों में लापरवाही पर असंतोष जताते हुए रबी सीजन से पहले सभी लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। विजिलेंस लक्ष्यों की पूर्ति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बकाया वसूली के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा।
इससे पहले, एसई ऑफिस में डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। एमडी ने बताया कि जिले के सभी एक हजार कर्मचारियों को ये उपकरण दिए जाएंगे ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। वितरित किए गए सुरक्षा उपकरणों में हेलमेट, अर्थिंग चेन, हैंड ग्लव्स, प्लायर और पेचकस शामिल थे।