वन विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई:ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, ड्राइवर पर केस दर्ज
वन विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई:ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, ड्राइवर पर केस दर्ज

उदयपुरवाटी : वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बुधवार रात को की गई। वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मील के अनुसार, कोट इलाके में चेजा पत्थरों के अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद विभाग ने गश्त तेज कर दी। गश्त के दौरान, टीम ने कोट इलाके में चेजा पत्थरों का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। वार्ड 12, उदयपुरवाटी निवासी कानाराम गुर्जर पुत्र धर्मपाल गुर्जर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है।