चला में मुख्य बस स्टैंड पर 2 किलोमीटर लंबा जाम:अतिक्रमण पर स्थायी कार्रवाई की मांग, एम्बुलेंस भी फंसी
चला में मुख्य बस स्टैंड पर 2 किलोमीटर लंबा जाम:अतिक्रमण पर स्थायी कार्रवाई की मांग, एम्बुलेंस भी फंसी

चला : सीकर के गांव चला के मुख्य बस स्टैंड पर अतिक्रमण के कारण रोजाना भीषण जाम लग रहा है। जाम से आमजन के लिए बड़ी परेशानी बन गई । दो किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों और ठेलेवालों ने अपना सामान सड़क तक फैला रखा है। प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है लेकिन स्थायी कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय निवासी ताराचंद बुगालिया ने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को कई बार लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्थायी समाधान निकाला जाए तभी जाम से निजात मिल सकती है। कई बार जाम में एम्बुलेंस भी फंस जाती है जिससे मरीजों को भी परेशानी हो रही है। जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।