ठड्डे वाले बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा का पर्व धार्मिक उल्लास से मनाया गया
ठड्डे वाले बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा का पर्व धार्मिक उल्लास से मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के श्री ठड्डे वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार रात शरद पूर्णिमा का पर्व अपार धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को सतरंगी रोशनी व फूलों से विशेष रूप से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर आकर्षक लग रहा था। शरद पूर्णिमा की महत्ता के अनुरूप, चंद्रमा की रोशनी में विशेष खीर बनाई गई। चांदनी रात में भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर बालाजी के दर्शन किए और इस अमृतमय खीर का भोग ग्रहण किया।
मंदिर में दिनभर भक्तिमय कार्यक्रमों की धूम रही। रात के समय, संत अभय नाथ महाराज ने मध्य रात्रि तक प्रभु की रास रचनाओं को मधुर स्वर में गाकर भक्ति रस बरसाया, जिससे भक्तगण भाव-विभोर होकर झूमने पर मजबूर हो गए। इसके बाद, पुजारी सुभाष शर्मा के सान्निध्य में महा आरती की गई और भगवान को खीर का भोग लगाया गया।
इस मौके पर, बालक स्वरूप बालाजी ने भक्तों का मन मोह लिया। बालाजी बने बालक ने सभी दुर्गा पूजा कार्यकर्ताओं को पारितोषिक के रूप में कलम भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, पुरुष और बच्चों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।