सरदारशहर में चोरी के मामले में अन्तरराज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार
सरदारशहर में चोरी के मामले में अन्तरराज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर कस्बे में घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने अन्तरराज्यीय गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि 21-22 सितम्बर की रात वार्ड 19 निवासी वेदप्रकाश मेघवाल के घर से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल तथा वृताधिकारी सत्यनारायण गोदारा के निर्देशन में गठित टीमों ने वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह के सदस्यों की तलाश की।
जांच के दौरान हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र से आरोपी अतुल उर्फ आशु, संदीप उर्फ छोटू और विशाल कुमार को चोरी में प्रयुक्त कार (HR 22 T 7441) सहित गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में एक अन्य आरोपी अमित उर्फ तुता पुत्र बनारसी लाल (निवासी टोहाना, हरियाणा) का नाम सामने आया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों व बरामदगी के संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई हिम्मत सिंह, हेड कांस्टेबल तारा चन्द, कांस्टेबल लीलाधर, विनोद कुमार, नन्दलाल, रामप्रताप, सत्यप्रकाश, शिवलाल आदि ने अहम भूमिका निभाई। विशेष रूप से कांस्टेबल लीलाधर व नन्दलाल की कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका रही।