सिंघाना बाजार में बिजली का पोल गिरने की कगार पर:व्यापारी चिंतित, विभाग ने तीन दिन से नहीं की मरम्मत
सिंघाना बाजार में बिजली का पोल गिरने की कगार पर:व्यापारी चिंतित, विभाग ने तीन दिन से नहीं की मरम्मत

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से अधर में लटक रहा है। बिजली पोल लटका होने के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। बाजार के व्यापारियों ने बिजली विभाग से बिजली का पोल ठीक करने की मांग की है। मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के पास एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क की ओर झुका हुआ है। पोल केवल बिजली की लाइन से अटका होने बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बिजली का पोल सड़क की ओर झुका हुआ है। मुख्य बाजार में राहगीरों का आवागमन काफी रहता है। बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया है, लेकिन पिछले तीन दिनों से बिजली का पोल ठीक नहीं किया जा रहा है। मुख्य बाजार में भीड़ के दौरान पोल गिरने से बड़ी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेईएन अंकुर धनखड़ ने बताया कि सब्जी मंडी के पास बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में ठेकेदार को क्षतिग्रस्त पोल बदलने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही बिजली पोल को बदल दिया जाएगा।