[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता की मौत के बाद बेटे ने बनवाए फर्जी प्रमाण-पत्र:तीन साल से ले रहा था पेंशन, पचेरीकलां पुलिस ने गिरफ्तार किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पिता की मौत के बाद बेटे ने बनवाए फर्जी प्रमाण-पत्र:तीन साल से ले रहा था पेंशन, पचेरीकलां पुलिस ने गिरफ्तार किया

पिता की मौत के बाद बेटे ने बनवाए फर्जी प्रमाण-पत्र:तीन साल से ले रहा था पेंशन, पचेरीकलां पुलिस ने गिरफ्तार किया

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने एक सिपाही की मृत्यु के बाद फर्जी जीवित प्रमाण पत्र पेश कर पेंशन उठाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर तीन साल तक अवैध रूप से पेंशन लेने का आरोप है। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया- 6 फरवरी 2024 को राहुल नाम के व्यक्ति ने डाक के माध्यम से शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि राजस्थान पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत भगवान सिंह, निवासी कुलताजपुर, महेंद्रगढ़, का निधन 24 सितंबर 2021 को हो गया था।

बेटे ने बनवाए फर्जी कागज

शिकायतकर्ता के अनुसार, भगवान सिंह के पुत्र प्रदीप ने बैंक की मिलीभगत से भगवान सिंह के जीवित होने के फर्जी दस्तावेज लगाकर पिछले तीन वर्षों से उनकी पेंशन ली। ये राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पचेरीकलां शाखा से निकाली जा रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने गहनता से जांच करते हुए बैंक और बुहाना ट्रेजरी से रिकॉर्ड प्राप्त किए। जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने के बाद आरोपी प्रदीप की तलाश में उसके घर दबिश दी गई।

गठित टीम ने आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी ने बताया- गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजपाल सिंह, कांस्टेबल रणवीर और कैलाश भी शामिल थे।

Related Articles