[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिधमुख के चुबकियागढ़ तालाब की हालत बदहाल:स्थानीय लोगों ने की सफाई और जीर्णोद्धार की मांग, बुजुर्ग बोले- उपेक्षा के कारण अपनी उपयोगिता खो चुका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिद्धमुख

सिधमुख के चुबकियागढ़ तालाब की हालत बदहाल:स्थानीय लोगों ने की सफाई और जीर्णोद्धार की मांग, बुजुर्ग बोले- उपेक्षा के कारण अपनी उपयोगिता खो चुका

सिधमुख के चुबकियागढ़ तालाब की हालत बदहाल:स्थानीय लोगों ने की सफाई और जीर्णोद्धार की मांग, बुजुर्ग बोले- उपेक्षा के कारण अपनी उपयोगिता खो चुका

सिधमुख : सिधमुख तहसील के चुबकियागढ़ गांव का मुख्य तालाब इन दिनों बदहाली का शिकार है। गंदे पानी, काई और कचरे से भरे इस तालाब की सफाई और जीर्णोद्धार की मांग स्थानीय लोगों ने की है। कभी गांव की जीवनरेखा माने जाने वाला यह तालाब अब पूरी तरह से दूषित हो चुका है। इसकी मिट्टी उखड़ी हुई है और पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।

बुजुर्गों के अनुसार, यह तालाब पहले पशुओं के लिए पानी और सिंचाई का महत्वपूर्ण स्रोत था। अब उपेक्षा के कारण यह अपनी उपयोगिता खो चुका है। ग्रामीणों ने सरपंच से तत्काल तालाब की सफाई, गहरीकरण और चारदीवारी के निर्माण की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगों में नियमित सफाई, काई हटाना और टूटी-फूटी मरम्मत शामिल है। चुबकियागढ़ के लोगों को उम्मीद है कि सरपंच इस मामले का शीघ्र संज्ञान लेंगे और तालाब के पुनर्निर्माण की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे गांव में स्वच्छता बनी रहे।

Related Articles