सांडवा बस स्टैंड पर जलभराव से परेशानी:यात्री, दुकानदार और स्टूडेंट्स हो रहे प्रभावित
सांडवा बस स्टैंड पर जलभराव से परेशानी:यात्री, दुकानदार और स्टूडेंट्स हो रहे प्रभावित

चूरू : साण्डवा में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुख्य बाजार, बस स्टैंड और गांव की गलियों में बरसाती पानी जमा हो गया है। इससे ग्रामीणों, यात्रियों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर हर बरसात में जलभराव के कारण बसों में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को दिक्कत होती है। बस स्टैंड के एक तरफ की दुकानों के आगे पानी जमा होने से उनका व्यापार भी प्रभावित होता है।
इस दौरान दुकानदार राधेश्याम बोहरा, राजेश पांडिया, संदीप पांडिया, राहुल बोहरा और भंवरलाल नाई ने बताया कि उनकी दुकानों के आगे एक से दो फीट तक पानी भर जाता है, जिससे ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में परेशानी होती है। स्टेट हाईवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
इसी के साथ स्टेट हाईवे नंबर 20 के निर्माण के दौरान एक तरफ ढलान अधिक कर दी गई थी। पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों में जलग्रहण बोरवेल नहीं बनाए गए, जिससे हर बरसात में यह समस्या उत्पन्न होती है। इसी तरह, धनेरू चौराहे पर स्टेट हाईवे लंबे समय से टूटा पड़ा है और करीब एक फुट गहरा गड्ढा हो गया है, जिसे कच्ची मिट्टी डालकर भर दिया गया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। पिमश्री लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का गेट भी मुख्य स्टेट हाईवे पर खुलता है, जिससे स्टूडेंट्स को भी स्कूल जाने के लिए बरसाती पानी से होकर गुजरना पड़ता है।