[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू ने 5 विकेट से जीता खिताब:69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता फालना में संपन्न, विजेताओं को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

चूरू ने 5 विकेट से जीता खिताब:69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता फालना में संपन्न, विजेताओं को किया सम्मानित

चूरू ने 5 विकेट से जीता खिताब:69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता फालना में संपन्न, विजेताओं को किया सम्मानित

फालना : फालना में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में चूरू ने कोटा को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता स्थानीय सेंट पॉल सीनियर स्कूल में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में कुल 42 टीमों ने भाग लिया। चूरू ने पहला, कोटा ने दूसरा और जयपुर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। चूरू के अभिमन्यु चौधरी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया।

समापन समारोह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पाली तेज सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाली राजेन्द्र सिंह सांदू की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता संयोजक फादर एंटोनी डेविडसन, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा पाली बलवीर सिंह राणावत, समाजसेवी अमित मेहता, जिला खेल प्रभारी छैलेन्द्र सिंह राठौड, बाली ब्लॉक खेल प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड और प्रतियोगिता नियंत्रण प्रभारी गोपाल पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी आशा अरोड़ा और सह प्रभारी प्रकाश मेवाड़ा ने बताया कि संयोजक फादर एंटोनी डेविडसन के नेतृत्व में सेंट पॉल स्कूल फालना के स्टाफ ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, चयन समिति सदस्यों, शारीरिक शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बलवीर सिंह राणावत ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि तेज सिंह पंवार ने समापन की घोषणा की। समारोह का संचालन डॉ. प्रवीण वैष्णव ने किया। संपूर्ण प्रतियोगिता में प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर गोपाल पारीक, हीरालाल मालवीय, भंवर सिंह राजपुरोहित, राजेश पुरी, दलपतराज चौधरी, रूपाराम माली, अब्दुल करीम टांक, कविता गहलोत, अंजू आदरा, मोहनलाल बावल, शंकरलाल परमार, मदनलाल परमार, मदन सुथार, सोहनलाल पारंगी, नैनाराम चौधरी, महावीर सिंह सोनीगरा और सज्जन सिंह राणावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles