अजीतगढ़ में नामदेव टांक समाज की बैठक:एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करने का दिया संदेश
अजीतगढ़ में नामदेव टांक समाज की बैठक:एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करने का दिया संदेश

अजीतगढ़ : कस्बे के एक स्कूल परिसर में नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदनलाल कश्यप ने की। बैठक की शुरुआत नामदेव महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आरती के साथ की गई। इस दौरान त्रिवेणी संभाग के सचिव सुभाष कश्यप ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज के रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए।
कश्यप ने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उनके विवाह संबंध भी समय पर सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि समाज में संतुलन और संस्कार कायम रह सकें। साथ ही रामजीलाल टेलर ने सर्व समाज से एकजुट होकर समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में दुर्गा प्रसाद टेलर, त्रिवेणी संभाग अध्यक्ष सुरेश कुमार लखमरा, गजानंद लखमरा, ओमप्रकाश टेलर, जी.एल. टेलर, सीताराम टेलर, पवन कुमार रोहिल्ला, मनोज टेलर, महेश टेलर, प्रभुदयाल टेलर, पंकज टांक, मीनू टेलर और बाबूलाल सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे।