रतनगढ़ पूर्व विधायक ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण:अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए
रतनगढ़ पूर्व विधायक ने सड़क निर्माण का किया निरीक्षण:अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए

रतनगढ़ : रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने रविवार को शहर के वार्ड नंबर 34 और 35 में चुंगी नाका (चूरू रोड) से भानीधोरा मंदिर तक स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
यह सड़क वार्डवासियों की मांग पर स्वीकृत की गई थी। पिछले कुछ वर्षों से यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती थी। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से वार्डवासियों में खुशी का माहौल है। महर्षि ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए संकल्पित और तत्पर हैं।
वार्डवासियों ने साफा और पुष्पहार पहनाकर पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया। इसी दौरान, पूर्व विधायक महर्षि ने वार्ड नंबर एक स्थित सोमनाथ मुक्तिधाम के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाई टेंशन बिजली लाइन हटवाने का कार्य भी शुरू करवाया। यह कार्य कई वर्षों से लंबित था और मोहल्लेवासी इसे हटवाने की लगातार मांग कर रहे थे। बिजली के तार हटवाने का कार्य शुरू होने से मोहल्लेवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। उन्होंने इस कार्य के लिए भी पूर्व विधायक महर्षि का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह फ्रांसा, जिला प्रवक्ता ओम महर्षि, नारायणदास स्वामी, अनीता महर्षि, गौतम महर्षि, जयप्रकाश ताम्रायत, ओम बबेरवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, विनोद मेहता, अरविंद महर्षि, हरिप्रसाद सांखोलिया, पुरुषोत्तम सिंधी, आदर्श जोशी, चेतन मंगलहारा, हरिकिशन जांगिड़, लालचंद धर्ड, सुशील महर्षि, सीताराम भंडारी, हरिप्रसाद बुटोलिया, लालचन्द महर्षि, मनोज चौमाल, धीरज शर्मा, वेदप्रकाश जी आत्रेय, देवीसिंह पडिहार, नथमल मारोठिया, प्रेम सिंह, गुमान सिंह, विकास सैनी, बलवीर सिंह, सचिन सैनी, बहादूर सिंह, बलवीर सिंह शेखावत, दारा सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह सहित अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।