कांकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच बेड और गद्दे दिए:बीसीएमओ ने भामाशाहों का किया सम्मान, बोले- चिकित्सा सुविधाओं का स्तर सुधरेगा
कांकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच बेड और गद्दे दिए:बीसीएमओ ने भामाशाहों का किया सम्मान, बोले- चिकित्सा सुविधाओं का स्तर सुधरेगा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कांकरिया स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता नायब तहसीलदार विजयपाल ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ. हरीश यादव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले और केंद्र का विकास हो, इसके लिए अस्पताल स्टाफ द्वारा भामाशाहों से सहयोग लेना प्रशंसनीय है। उन्होंने जोर दिया कि गांव के विकास में योगदान देने वाले धनी व्यक्ति समाज को आगे बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर गांव के भामाशाहों ने अस्पताल को पांच बेड और पांच गद्दे भेंट किए, जिनकी अनुमानित लागत करीब एक लाख रुपए है। ये सहयोग अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के स्तर को सुधारने में मदद करेगा। अस्पताल स्टाफ ने भामाशाहों को माल्यार्पण कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश सैनी, भामाशाह इंद्राज सैनी, प्रकाश गुर्जर, हरि सिंह घांघाल, विक्रम सैनी, रणवीर सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।