झुंझुनूं में अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज आज से:SP बोले, खेल सिर्फ शरीर नहीं, दिमाग भी फिट रखते हैं
झुंझुनूं में अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज आज से:SP बोले, खेल सिर्फ शरीर नहीं, दिमाग भी फिट रखते हैं

झुंझुनूं : झुंझुनूं में योनेक्स-सनराइज राजस्थान स्टेट सब जूनियर अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2025 का रविवार को विज्डम सिटी एकेडमी झुंझुनूं में आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक (SP) बृजेश ज्योति उपाध्याय ने किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और सफलता की राह तैयार करते हैं।
SP बोले – पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
कार्यक्रम में SP बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि आजकल के मुकाबले भरे दौर में सिर्फ पढ़ना ही काफी नहीं है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों को भी अपनी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि खेल हमें फिट रखने के साथ-साथ मानसिक तनाव दूर करते हैं और एकाग्रता बढ़ाते हैं।
डॉ. गर्ग बोले – अनुशासन हैं सफलता की कुंजी
कार्यक्रम में सिंघानिया यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट एवं पूर्व IAS डॉ. मनोज कुमार गर्ग और राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के.के. शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला बैडमिंटन संघ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. मनोज कुमार गर्ग ने खेलों से आने वाले अनुशासन पर खास ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल हमें समय का पाबंद बनाते हैं, नियमों का आदर करना सिखाते हैं और टीम के रूप में काम करने की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के बीच अच्छा तालमेल बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, जो उन्हें भविष्य में एक बेहतरीन नागरिक और सफल पेशेवर बनाएगा।
राजस्थान बैडमिंटन का भविष्य मजबूत करने पर जोर
राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के.के. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह चैम्पियनशिप राजस्थान में बैडमिंटन के भविष्य की बुनियाद है। हमारा मुख्य लक्ष्य दूर-दराज के क्षेत्रों से अंडर-11 और अंडर-13 जैसी सबसे छोटी उम्र की प्रतिभाओं को बड़ा मंच देना है।
स्वस्थ-अनुशासित समाज बनाने में भूमिका
जिला बैडमिंटन संघ झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने सभी मेहमानों और खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल करियर नहीं हैं, बल्कि ये एक स्वस्थ और अनुशासित समाज बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने किया। इस मौके पर संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा, चैंपियनशिप प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, कोच नितेश वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।