[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में कुरैशी यूथ संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह:समाज के होनहारों को किया सम्मानित, समाज में शिक्षा के महत्व पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में कुरैशी यूथ संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह:समाज के होनहारों को किया सम्मानित, समाज में शिक्षा के महत्व पर हुई चर्चा

फतेहपुर में कुरैशी यूथ संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह:समाज के होनहारों को किया सम्मानित, समाज में शिक्षा के महत्व पर हुई चर्चा

फतेहपुर : फतेहपुर में शुक्रवार शाम कुरैशी यूथ संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के होनहारों को सम्मानित किया गया। समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों का सर्वप्रथम स्वागत और सम्मान किया गया। इसके बाद, समाज के हर वर्ग के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को मोमेंटो देकर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने एक स्वर में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

इस अवसर पर इंडिया जमीयतुल कुरैश संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन, अध्यक्ष नईम कुरैशी, रफीक कुरैशी, डॉ. मुमताज कुरैशी, भामाशाह हाजी शौकत गुटिया, समाजसेवी हाजी याकूब, भामाशाह अब्दुल रऊफ मेन, उमर गोरी, फातिमा तुल, याकूब सोलंकी, अब्दुल वासिद सोलंकी, अब्दुल जब्बार गुचिया, नासिर तंवर, शकील खोखर, समाजसेवी अब्दुल हक सोलंकी, अब्दुल सलाम, फैसल खोखर, आरिफ सोलंकी, समाजसेवी अबुबकर इनकलाब बाबर सोलंकी, नदीम तंवर, उमर खोकर, याकूब गुचिया और रमजान खोकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles