सरदारशहर में पुलिस की बड़ी सफलता, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए तीन शातिर चोर
सरदारशहर में पुलिस की बड़ी सफलता, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए तीन शातिर चोर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : कस्बे में लगातार बढ़ती चोरियों पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गली-मोहल्लों में पूछताछ के आधार पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अतुल उर्फ आसू पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण, निवासी पुरानी तहसील चौक, फतेहाबाद (हरियाणा), संदीप उर्फ छोटू पुत्र महावीर वाल्मीकि, निवासी राजनगर बस्ती टोहाना, फतेहाबाद, विशाल कुमार पुत्र चंद्रपाल, निवासी हरिजन मोहल्ला, भोडिया खेड़ा, फतेहाबाद शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा और हरिद्वार से दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने दर्जनभर चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। ये चोर बंद मकानों को चिन्हित कर वारदातों को अंजाम देते थे।
इस कार्रवाई में एएसआई प्रदीप कुमार, हिम्मत सिंह, हेड कांस्टेबल ताराचंद, नंदलाल, लीलाधर और विनोद कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से कस्बेवासियों ने राहत की सांस ली है।