गांव में सरपंच की वापसी पर जश्न का माहौल
गांव में सरपंच की वापसी पर जश्न का माहौल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के केड सरपंच रविराज सिंह राठौड़ ने पुनः पदभार संभाल लिया है। पंचायत राज विभाग ने न्यायिक अभिरक्षा के चलते उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद विभाग ने बहाली का आदेश जारी किया। सोमवार को राठौड़ ने पदभार ग्रहण करते ही कामकाज शुरू किया। उनकी वापसी पर समर्थकों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई और एक-दूसरे को बधाई दी। गांवभर में उत्सव जैसा माहौल रहा। राठौड़ ने कहा कि वे विकास कार्यों को और गति देंगे और ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। समर्थकों का मानना है कि उनकी वापसी से गांव का विकास फिर से रफ्तार पकड़ेगा।