[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप:घरवालों को खेत में मिली; घटना के बाद से गुमशुम, 11 दिन तक चला इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप:घरवालों को खेत में मिली; घटना के बाद से गुमशुम, 11 दिन तक चला इलाज

सीकर में कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप:घरवालों को खेत में मिली; घटना के बाद से गुमशुम, 11 दिन तक चला इलाज

सीकर : सीकर में कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया है। परिजनों ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि युवती घर से कुछ दूरी पर एक दिन बाद खेत में बैठी मिली थी। उसे चलने-फिरने में भी परेशानी हो रही थी। उससे बोला भी नहीं जा रहा था। ऐसे में उसे हॉस्पिटल लेकर गए और इलाज कराया।

घटना ग्रामीण क्षेत्र की है। DYSP दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि- मामला 11 दिन पुराना है। परिजनों ने गुरुवार को अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता की उम्र करीब 20 साल है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा।

घटना के बाद खामोश हो गई थी पीड़िता

परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी 21 सितंबर को घर से निकली थी। अगले दिन 22 सितंबर को खेत में बुरी हालत में बैठी मिली। उसे घर लेकर गए, हालत ज्यादा खराब होने पर उसका हॉस्पिटल में इलाज करवाया। उसे चलने-फिरने में भी काफी परेशानी हुई। वह काफी समय तक तो कुछ बोल भी नहीं सकी। 11 दिन बाद हालत में थोड़ा सुधार होने पर गैंगरेप का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया है।

राजस्थान में दो साल में 120 नाबालिगों से रेप

NCRB की मंगलवार (1 अक्टूबर) को जारी आंकड़े के अनुसार- रेप मामलों में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। राजस्थान में 2022 से 2024 तक 120 नाबालिगों से रेप के केस दर्ज हुए। इनमें ज्यादातर मासूमों को अपनों ने ही जख्म दिया है। 3 साल में 35 को गर्भपात करना पड़ा। गर्भपात के दौरान डूंगरपुर में 13 साल व उदयपुर में 14 साल की मासूम की मौत हो गई। इस दौरान 68 मां बनी। सबसे ज्यादा डूंगरपुर में 24, उदयपुर में 14, बाड़मेर में 8 बच्चियां मां बन गईं।

Related Articles