सूबेदार टंकी पीएचसी पर श्रमदान:गांधी-शास्त्री जयंती पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम हुआ
सूबेदार टंकी पीएचसी पर श्रमदान:गांधी-शास्त्री जयंती पर 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम हुआ

सरदारशहर : सरदारशहर में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगर के सूबेदार टंकी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न हुआ।

इस श्रमदान कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन सिंह राजपुरोहित, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी और गुरु धानका सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया, जिसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर गांधीजी और शास्त्रीजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया।