[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

0-5 वर्ष के बच्चों के लिए ग्रामीण सेवा शिविरों में बाल आधार नामांकन की सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

0-5 वर्ष के बच्चों के लिए ग्रामीण सेवा शिविरों में बाल आधार नामांकन की सुविधा

0-5 वर्ष के बच्चों के लिए ग्रामीण सेवा शिविरों में बाल आधार नामांकन की सुविधा

झुंझुनूं : सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग, झुंझुनूं के ब्लॉक प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि वर्तमान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का बाल आधार नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने बताया कि शिविरों में बाल आधार नामांकन हेतु विशेष रूप से ग्राम पंचायत भवनों पर कैंप लगाए जाएंगे। यह शिविर 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न पंचायतों में आयोजित होंगे।

  • 03 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार): ग्राम पंचायत भवन अजाड़ा कलां व बास नांगल
  • 04 अक्टूबर 2025 (शनिवार): ग्राम पंचायत भवन उदावलास व दरवाला
  • 09 अक्टूबर 2025 (गुरुवार): ग्राम पंचायत भवन न्यावास व आबूसर
  • 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार): ग्राम पंचायत भवन पातूसरी व किशनपुरा
  • 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार): ग्राम पंचायत भवन केलड़ा कलां व दौलासर

आवश्यक दस्तावेज:

बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने हेतु जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति, तथा जिस माता या पिता का आधार कार्ड बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा हो उनकी उपस्थिति आवश्यक होगी। साथ ही माता/पिता का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। नया बाल आधार नामांकन नि:शुल्क है, वहीं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा 75 रुपये शुल्क पर उपलब्ध रहेगी।

Related Articles