सीकर में ज्वेलरी शोरूम के बाहर लहराई तलवार, मालिक ने कहा- करीब 25 लोगों ने डराया-धमकाया, कोतवाली थाने में दिया परिवाद
सीकर में ज्वेलरी शोरूम के बाहर लहराई तलवार, मालिक ने कहा- करीब 25 लोगों ने डराया-धमकाया, कोतवाली थाने में दिया परिवाद

सीकर : सीकर के रामलीला मैदान स्थित ज्वेलरी शोरूम के बाहर तलवार लहराने का मामला सामने आया है। तलवार लहराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शोरूम मालिक ने कोतवाली पुलिस थाने में परिवाद दिया है। एमबी ज्वेलर्स शोरूम के मालिक विवेक सोनी पुत्र शिव प्रसाद सोनीने कोतवाली पुलिस थाने में परिवाद दिया है, जिसमें बताया कि 29 सितंबर की शाम 6 बजे रामकुमार सोनी, सीताराम सोनी, अनिल सोनी, संजय, सुरेंद्र सोनी, मनसुख सोनी, संदीप सोनी, प्रदीप सोनी और करीब 25 अन्य लोग उनके शोरूम के सामने से गुजरते हुए यहां रुके और शोरूम की तरफ खुली तलवार लहराकर उन्हें डराया और धमकाया। साथ ही ये लोग जोर-जोर से म्यूजिक डीजे सिस्टम भी चला रहे थे।
संपत्ति के विवाद को लेकर धमकाया
विवेक सोनी ने बताया कि उनका रामकुमार सोनी के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा है। साथ ही रामकुमार सोनी के खिलाफ उन्होंने एक जन न्यास में गबन करने के खिलाफ भी याचिका लगाई हुई है। इन लोगों ने हमें डराया ताकि हम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करें। इन लोगों ने बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के ऐसा किया। वर्तमान में नवरात्रि महोत्सव चल रहा है। रास्ते में महिलाएं व बच्चों की भी भीड़ थी। ऐसे में तलवार लहराते समय कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। विवेक सोनी के परिवाद की जांच कर रहे धर्माणा चौकी इंचार्ज दशरथ सिंह का कहना है कि परिवाद के आधार पर जांच की जा रही है।