फतेहपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर:75 रोगियों की जांच, 33 ऑपरेशन के लिए चयनित
फतेहपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर:75 रोगियों की जांच, 33 ऑपरेशन के लिए चयनित

फतेहपुर : फतेहपुर में बुधवार को त्रिवेणी भवन में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टरों की टीम ने 75 रोगियों की आंखों की जांच की। इनमें से 33 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। क्लब सह सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष लायन सीताराम सोनी और लायन गोपी राम सर्राफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह शिविर लायंस क्लब द्वारा आयोजित किया गया था।
शिविर में 75 रोगियों की जांच के अलावा, पिछले शिविर में ऑपरेशन करवा चुके 35 रोगियों की आंखों की दोबारा जांच की गई और उन्हें चश्मे वितरित किए गए। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दीं। ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 33 रोगियों को एयर कंडीशनर बस से जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उनके ऑपरेशन किए जाएंगे। ऑपरेशन के बाद, इन रोगियों को वापस फतेहपुर तक एयर कंडीशनर बस से ही छोड़ा जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन सीताराम सोनी, लायन गोपी राम सर्राफ, लायन श्री राम थालोड़, लायन सुभाष जालिन्दरा, लॉयन आरिफ सोलंकी, लायन फारूक खान, लायन ईश्वर सिंह नेहरा, आनंद छकडा, कमल भोजक, स्काउट मोतीराम महिचा, प्रहलाद राय प्रजापति और शहर के कई गणमान्य लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।