जिला कलेक्टर ने किया समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मानित हुए वरिष्ठजन

सीकर : अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वृद्ध बेघर निराश्रित पुनर्वास गृह में समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गुब्बारे छोड़कर और पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि “वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्हें अप्रासंगिक नहीं समझना चाहिए। उनका अनुभव और मार्गदर्शन परिवार व समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे वृद्धजनों को अपनापन और संवाद दें।
समारोह में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वृद्धजनों को सम्मानित करना समाज के लिए प्रेरक कदम है। उन्होंने सुझाव दिया कि जन्मदिवस जैसे आयोजनों को वृद्ध पुनर्वास केंद्रों में मनाया जाए।
जिला स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक सेवा, कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले महावीर पुरोहित, प्यारे लाल जांगिड, रामावतार सोलंकी, प्रहलाद पारीक, मामराज शर्मा, मातादीन शर्मा, धुड़मल सैनी, मंगल कुमावत, ओमप्रकाश पुरोहित और कैलाश कुमावत को सम्मानित किया गया।
साथ ही नवजीवन शिक्षण संस्थान के संचालक सुरेन्द्र ढाका, जो पुनर्वास गृह का संचालन करते हैं, को भी सम्मानित किया गया।
दशरथ मनोविकास संस्थान की ओर से 75 निराश्रित वृद्धजनों को कपड़े की ड्रेस वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई गार्गी शर्मा, परिवीक्षा अधिकारी संजय मुण्डोतिया, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, धर्मेन्द्र शर्मा (दशरथ मनोविज्ञान संस्थान), हरिनारायण शर्मा (कस्तूरबा सेवा संस्थान), ओमप्रकाश रैगर (हिन्दुस्तान स्काउट) सहित अनेक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।