श्रीमाधोपुर में सीकर के युवक की करंट से मौत:विज्ञापन होर्डिंग लगाते समय हादसा, मई में हुई थी सगाई, 13 फरवरी को थी शादी
श्रीमाधोपुर में सीकर के युवक की करंट से मौत:विज्ञापन होर्डिंग लगाते समय हादसा, मई में हुई थी सगाई, 13 फरवरी को थी शादी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के जालपाली तिराहे पर एक युवक की 11 हजार केवी करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक एक ऑटोमोबाइल कंपनी का विज्ञापन होर्डिंग लगा रहा था। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सीकर के चंदपुरा निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा पुत्र तनसुख राय शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

एएसआई श्रीराम यादव ने बताया कि सुरेंद्र सीकर की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के विज्ञापन होर्डिंग लगाने आया था। वह जालपाली तिराहे के पास एक मंदिर के पास टीन शेड पर चढ़कर लोहे की एंगल से बना होर्डिंग लगा रहा था। इसी दौरान, ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से होर्डिंग छू गया, जिससे यह हादसा हुआ।
इकलौते बेटे की मौत से पिता सदमे में आ गए। पिता तनसुख राय ने बताया- बेटे सुरेंद्र की सगाई इसी साल मई में सालासर के पास कनवारी गांव में हुई थी। अगले साल 13 फरवरी को सुरेन्द की शादी तय थी। लेकिन इससे पहले ही हादसे ने उनकी सारी खुशियों को छीन लिया। मृतक के पिता मैकेनिक है और 2 छोटी बहन है।