राष्ट्रीय जाट महासंघ ने राजस्थान में तेजाजी बोर्ड संचालित कर स्पेशल बजट देने की मांग उठाई
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने राजस्थान में तेजाजी बोर्ड संचालित कर स्पेशल बजट देने की मांग उठाई

सूरजगढ़ : राष्ट्रीय जाट महासंघ के सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार खेदड़ के नेतृत्व में राजस्थान में तेजाजी बोर्ड का संचालन कर स्पेशल बजट देने की मांग उठाई। राष्ट्रीय जाट महासंघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष बंशीधर झाझड़िया , महासचिव मनोज खेदड़ एवं सचिव अनिल खेदड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन नहीं किया गया है। महासंघ के सचिव जोगेंद्र ख्यालियां, सलाहकार राजेन्द्र मालसिंह एवं कोषाध्यक्ष बिड़दीचंद ने जाट समाज के उत्थान के लिए राजस्थान में तेजाजी बोर्ड को शुरू कर विधिवत रूप से संचालित कर स्पेशल बजट आवंटन करने की मांग उठाई। इस मौके पर अमित लुणायच, अजय मान, लक्की गहलावत, दिनेश जाट, कुलदीप सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।