[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर के दल्लूसर पहुंचा 31.5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर:25.84 करोड़ की लागत से बन रहा, नवंबर 2025 तक होगा शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर के दल्लूसर पहुंचा 31.5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर:25.84 करोड़ की लागत से बन रहा, नवंबर 2025 तक होगा शुरू

सरदारशहर के दल्लूसर पहुंचा 31.5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर:25.84 करोड़ की लागत से बन रहा, नवंबर 2025 तक होगा शुरू

सरदारशहर : सरदारशहर के दल्लूसर में 25.84 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 132 केवी पॉवर हाउस का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। हाल ही में परियोजना स्थल पर 31.5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर पहुंच गया है, जिससे स्थानीय किसानों को कम वोल्टेज और अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। यह पॉवर हाउस नवंबर 2025 तक शुरू होने की संभावना है।

प्रसारण निगम के सहायक अभियंता महेंद्रपाल सिंह सिहाग ने बताया कि पावर हाउस का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने पुष्टि की कि ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया गया है और पावर हाउस के साथ 6 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण कार्य भी नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह नया जीएसएस आसपास के 33 केवी जीएसएस को बिजली आपूर्ति करेगा।

सिहाग ने आगे बताया कि क्षेत्र में कृषि कनेक्शनों की अधिक संख्या के कारण अब तक पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। नए पावर हाउस के चालू होने से किसानों को निर्धारित मात्रा में बिजली मिलेगी और वोल्टेज की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। रोलासर के सरपंच प्रकाश-लादूराम पूनिया और तोलासर के सरपंच दीपक शर्मा ने पंचायत समिति की साधारण सभाओं में इस पावर हाउस की मांग लगातार उठाई थी।

दल्लूसर, तोलासर, बनियासर, भाटवाला, रोलासर, मनाफर, ढाणी पोटलिया, बिजरासर, सावर, जैतसीसर, रनसीसर, भोजासर, नैणासर सुमेरिया सहित आसपास के कई गांवों को इस परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों का मानना है कि 132 केवी पावर हाउस के शुरू होने से कृषि कार्यों में बिजली की समस्या दूर होगी, जिससे फसल उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Related Articles