सुजानगढ़ पुलिस ने शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया:आंखों में मिर्च डालकर महिला की लूटी थी चेन, आरोपी मोगली पर पहले से दस मामले दर्ज
सुजानगढ़ पुलिस ने शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया:आंखों में मिर्च डालकर महिला की लूटी थी चेन, आरोपी मोगली पर पहले से दस मामले दर्ज

सुजानगढ़ : कोतवाली पुलिस ने महिला की चेन तोड़कर भागने वाले नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 22 सितंबर को संजीव कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में बताया गया कि उनकी मां गायत्री देवी घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठी थी। तभी दो नकाबपोश युवक आए और उनकी आंखों मिर्ची डाल सोने की चेन तोड़ ले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम का गठन कर जांच शुरू की और कई इलाकों के सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मोगली पुत्र राजेंद्र चौधरी, अविनाश पुत्र यशराज भार्गव को गिरफ्तार किया है। वहीं, लूट का सामान खरीदने के आरोप में विकास सोनी पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी बांठड़ी और नितिन पुत्र बाबूलाल सोनी निवासी बड़ा गांव झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक बाइक और सोने की चेन बरामद की गई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार कांस्टेबल विक्रम की खास भूमिका रही। डीएसपी दरजाराम ने बताया- मामले की गंभीरता और गिरफ्तार युवकों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए इनसे और भी घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। मोगली पर दस और अविनाश पर एक मामला पहले से दर्ज है।