पाटन खिंवाला में देव महाराज हिरामल मंदिर में चोरी, दान पत्र से नगदी पार
पाटन खिंवाला में देव महाराज हिरामल मंदिर में चोरी, दान पत्र से नगदी पार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
पाटन : पाटन खिंवाला स्थित देव महाराज हिरामल मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोर मंदिर में लगे दान पत्र का ताला तोड़कर नगदी ले गए।
ग्रामीण रामेश्वर ने बताया कि सुबह पूजा-पाठ करने के बाद जब वापस मंदिर पहुंचे तो दान पत्र गायब मिला। इसमें करीब 25 से 30 हजार रुपए होने की संभावना जताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी का जल्द खुलासा किया जाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।