शराब ठेके पर मारपीट-लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:सूरजगढ़ में हुई थी घटना, पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को पकड़ा
शराब ठेके पर मारपीट-लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:सूरजगढ़ में हुई थी घटना, पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को पकड़ा

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पुलिस ने शराब ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को हरेन्द्र पुत्र सुरजमल निवासी धोड कलां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो गांव स्वामी सेही स्थित सरकारी शराब ठेके पर सेल्समैन कार्यरत है।
21 अप्रैल की रात लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर ठेके पर चार कैम्पर और एक पिकअप गाड़ी आकर रुकी। इनमें जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रीतम, मोनू, राकेश गुर्जर, हरीश मेघवाल, सुरेन्द्र झाझडिया, पवन, अनुज मडिया समेत कई युवक सवार थे। सभी आरोपियों ने हाथों में डंडे लेकर ठेके का शटर तोड़ने का प्रयास किया और पथराव किया। जयप्रकाश उर्फ जेपी ने धमकी दी कि यदि ठेका दोबारा खोला तो सेल्समैन को जान से मार देंगे। इससे पहले भी आरोपियों ने मारपीट कर उसके हाथ में फ्रैक्चर कर दिया था और नकदी छीनकर ले गए थे।
मामले में पुलिस का एक्शन
घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हरीश पुत्र रामपत उम्र 19 वर्ष निवासी तोला सेही को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में अपराध साबित होने पर उसे कोर्ट में पेश कर ज्यूडियल कस्टडी में भेजा जाएगा। इससे पहले पुलिस ने मामले में चार आरोपियों – जयप्रकाश उर्फ जेपी, राकेश कुमार, अनुज तथा रोहित उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर चुकी है।