डाक पार्सल कंटेनर से लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी:30 लाख रुपए की व्हिस्की-बीयर जब्त, हरियाणा से गुजरात में सप्लाई होनी थी
डाक पार्सल कंटेनर से लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी:30 लाख रुपए की व्हिस्की-बीयर जब्त, हरियाणा से गुजरात में सप्लाई होनी थी

सीकर : सीकर की डीएसटी टीम ने हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर पकड़ा है। आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
DST इंचार्ज वीरेंद्र यादव के बताया- इस कार्रवाई में उनकी टीम के कॉन्स्टेबल हरीश भांभू और सुनील की अहम भूमिका रही। जिसके आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के पास इनपुट था कि हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर निकलेगा। इस सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजीतगढ़ में त्रिवेणी टोल,धाराजी टेक के पास कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया गया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो आगे बाजरे के कट्टे रखे हुए थे,उसके अंदर करीब 393 कार्टन मिले। इनमें रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज,मैकडॉल सहित अन्य व्हिस्की और शराब की बोतलें थी। ऐसे में अवैध शराब को जब्त करके आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट(28) पुत्र मंगलाराम जाट निवासी खरनतिया, बायतु बालोतरा को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया है। जिसकी जांच खाटूश्यामजी सदर थाना SHO कैलाश चंद यादव कर रहे हैं।
जब्त की गई शराब की मात्रा 2652 लीटर और 516 लीटर बीयर है। जब्त की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा है। फिलहाल ड्राइवर से तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी अजीतगढ़ में जिला विशेष टीम के द्वारा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। तब नारियल और फ्रूटी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। इससे पहले गोकुलपुरा इलाके में डीएसटी टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन से एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस के अनुसार अब सीकर में अजीतगढ़ रूट शराब तस्करों का पसंदीदा रूट बन चुका है। हरियाणा से अवैध शराब लेने के बाद वह अजीतगढ़ की तरफ आते हैं। यहां से फिर वह सीकर,धोद,कुचामन रूट होते हुए शराब को गुजरात की तरफ ले जाते हैं।