राजगढ़ में बुरी नीयत से घर में घुसा युवक:उलाहना देने पर दबंगों ने तलवार-लाठियों से हमला किया, एक गंभीर घायल चूरू रेफर
राजगढ़ में बुरी नीयत से घर में घुसा युवक:उलाहना देने पर दबंगों ने तलवार-लाठियों से हमला किया, एक गंभीर घायल चूरू रेफर

राजगढ़ : चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 14 में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। यह घटना एक युवक के महिला के घर में बुरी नीयत से घुसने का उलाहना देने के बाद हुई। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चूरू रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार अभिषेक नामक युवक एक महिला के घर में बुरी नीयत से घुस गया था। जब इस बात को लेकर शिकायत की गई, तो आरोपी पक्ष के लोग शराब के नशे में हथियार लेकर झुग्गी में आ धमके और घर में घुसकर हमला कर दिया।
घायल अजय (30) ने बताया कि राजेश, जिलेश, बीरू, जिका, करण, सेवक, मंगल, बाॅबी, राहुल, समीर, अभय, साहिल, श्यामा, राजकुमार, कैलाश, अजय, अभिषेक और केतन सहित करीब दर्जनभर लोग तलवारें, लाठियां और कुल्हाड़ियां लेकर आए थे। उन्होंने अजय के साथ-साथ गुलशन, संदीप, गोविंद और गुजरी के साथ भी मारपीट की, जिससे सभी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस और राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजय के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।