मानवाधिकार सहयोग संघ की टीम ने ढाणी बाड़ान में किया घटनास्थल का दौरा
मानवाधिकार सहयोग संघ की टीम ने ढाणी बाड़ान में किया घटनास्थल का दौरा

खेतड़ी : मानवाधिकार सहयोग संघ (CADCA) की टीम बुधवार को ढाणी बाड़ान पहुंची और मृतक पंकज कुमावत के परिजनों से मुलाकात की। टीम ने पंकज के पिता राजेंद्र कुमावत व बहन पूजा कुमावत से विस्तृत जानकारी ली तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से भी बातचीत की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम को पुलिस की जांच प्रक्रिया में गड़बड़ी के संकेत मिले। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव राकेश तंवर, खेतड़ी युवा प्रकोष्ठ महासचिव मुकेश गुर्जर, बासियाल ग्राम के अक्षय दयाराम गुर्जर और तहसील संयोजक रणबीर सैनी मौजूद रहे।