सीकर कोतवाली पुलिस की 112 गाड़ी का एक्सीडेंट:सामने से आ रही स्कूटी-बाइक से टकराई,फिर बंद दुकान के शटर से भिड़ी
सीकर कोतवाली पुलिस की 112 गाड़ी का एक्सीडेंट:सामने से आ रही स्कूटी-बाइक से टकराई,फिर बंद दुकान के शटर से भिड़ी

सीकर : सीकर कोतवाली पुलिस की 112 गाड़ी का गुरुवार सम्राट सिनेमा के पास एक्सीडेंट हो गया। सामने से आ रही स्कूटी और बाइक से टकराने के बाद 112 गाड़ी सड़क किनारे बंद दुकान से भिड़ी। इस घटना में 112 गाड़ी का ड्राइवर और स्कूटी सवार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एसके अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ अस्पताल पहुंचे। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है।

कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि कोतवाली पुलिस थाने की FRV-2 112 गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। इस घटना में ड्राइवर राजकुमार,स्कूटी सवार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि स्कूटी और बाइक सामने बिंदल हॉस्पिटल की गली से आ रही थी। जिन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। फिलहाल अब घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही हकीकत पता चलेगी।
कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि चोरी के मामले में आज हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस एक आरोपी को लेकर आई थी। जो थाना इलाके की एसके हॉस्पिटल चौकी में था। जहां से उसे कोतवाली पुलिस थाने के हवालात ले जाना था। ऐसे में पुलिस थाने से ड्राइवर राजकुमार गाड़ी को वहां लेकर जा रहा था। इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया।

बता दें कि ड्राइवर राजकुमार के चेहरे पर ज्यादा चोट आई है। राजकुमार के परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि 112 गाड़ी तेज रफ्तार में थी। साथ ही सड़क भी वहां पूरी तरह से टूटी हुई है। घटना के बाद कांग्रेस नेता अंकित पारीक सहित कई शहरवासी भी हॉस्पिटल आए।