पुलिस थाना सूरजगढ़ की बड़ी कार्यवाही – साइबर ठगी का पर्दाफाश, 6.39 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सूरजगढ़ की बड़ी कार्यवाही – साइबर ठगी का पर्दाफाश, 6.39 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सूरजगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का खुलासा किया है। पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके एक साथी को नामजद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खाते में 6,39,05,231 रुपये का लेन-देन सामने आया है। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में सूरजगढ़ थाना प्रभारी सूरजगढ़ धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामला ऐसे खुला
नेशनल साइबर पोर्टल पर एक खाते से जुड़ी 58 शिकायतें दर्ज होने पर सूरजगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की। यह खाता अमित सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी भावठड़ी, थाना सूरजगढ़ के नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा पिलोद में पाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हेमन्त निवासी मोरवा ने उसे हर महीने खर्चे के पैसे देने का लालच देकर उसका खाता, एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक ले ली थी। इसके बाद हेमन्त आरोपी को कमीशन देता रहा और खाते का दुरुपयोग साइबर ठगी के लिए करता रहा।
जांच में सामने आया कि अमित सिंह के खाते में 26 मार्च 2024 से 13 नवम्बर 2024 के बीच करीब 6.39 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। इस दौरान बिहार के जिला मुंगर निवासी शिकायतकर्ता हर्षवर्धन कुमार के एसबीआई खाते से 44,05,552 रुपये की ठगी भी इसी खाते से जुड़ी पाई गई।
संगठित गिरोह का खेल
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी अमित सिंह ने कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता हेमन्त को उपलब्ध करवाया। इसके बाद साइबर गिरोह के सदस्यों ने नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से देशभर के लोगों से ठगी कर राशि इस खाते में ट्रांसफर करवाई।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में आरोपी अमित सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भावठड़ी, थाना सूरजगढ़, जिला झुंझुनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके साथी हेमन्त निवासी मोरवा को प्रकरण में नामजद किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है और अन्य गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है।
टीम का विशेष योगदान
इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, सउनि प्रदीप कुमार, एचसी महेन्द्र सिंह, कानि. राजकुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, महिपाल और केशव का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने कहा कि जिले में साइबर ठगों और संगठित अपराधों के खिलाफ निरंतर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।