उपाध्याय के जन्मदिवस पर भाजपा ने किया पौधारोपण
उपाध्याय के जन्मदिवस पर भाजपा ने किया पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा ज़िलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी, विधायक राजेन्द्र भांबू, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विश्वंभर पुनिया, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गहलोत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर किए जा रहे कार्यक्रमों में अनेक सरोकार के कार्यो में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किए गए हैं । उन्होंने कहा कि मानव की लापरवाही व लालच से प्रकृति के बदल रहे स्वरूप को सुचारू करने और दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान को चलाकर देश की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम किया है ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया ,कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, नगर महामंत्री रवि लांबा, पार्षद नरेन्द्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी, सौरभ सोनी, अजय चाहर, सुमेर कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।