पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मस्जिद तेलियान से राहत सामग्री रवाना – शहर इमाम चुरु
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मस्जिद तेलियान से राहत सामग्री रवाना - शहर इमाम चुरु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला मुख्यालय पर कौम तेलियान की ओर से बाद नमाज ईशा मस्जिद तेलियान के आगे से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राहत सामग्री के दो ट्रक शहर इमाम सय्यद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी ने दुआ कर रवाना किया। उन्होंने कहा ये भलाई का नेक काम है। इंसानियत का पैगाम है। सय्यद अबरार हुसैन कादरी ने कौम तेलियान द्वारा किए गए इस मानवता के कार्य कि सराहना की। इस अवसर पर कोम तेलियान कमेटी के मुस्ताक चौहान, मोहम्मद सद्दीक निर्वाण, हाजी मंगतू भाटी, याकूब राजगढ़िया, हाजीअकबर अली, इमामुद्दीन मलनस, हाजी रहमतुल्लाह, साबिर, मौलाना अंसार अहमद, इमरान सोलंकी, आदि अनेक युवा एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व शहर इमाम ने मुल्क में अमन ओ शांति भाईचारे की दुआ की ओर कौम तेलियान को साधुवाद दिया।