जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रैना ने रूस के वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में की शिरकत
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रैना ने रूस के वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में की शिरकत

जयपुर : वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल निदेशालय के महानिदेशक दिमित्री इवानोव के निमंत्रण पर प्रो. (डॉ.) आरएल रैना ने 17 से 21 सितम्बर तक रूस के निज़नी नोवगोरोद शहर का दौरा किया और वर्ल्ड यूथ असेंबली में एक विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया। डॉ. रोशन लाल रैना जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर के कुलपति हैं। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, जयपुर में लगातार दो कार्यकाल कुलपति रहने के बाद उन्होंने जेएनयू का कार्यभार संभाला। इससे पहले वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में प्रोफेसर और डीन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट रहे। वर्ष 2005 से 2008 तक उन्होंने प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली के निदेशक का सफलतापूर्वक दायित्व निभाया। रूस में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा, लोक प्रशासन, मीडिया, उद्यमिता, खेल, डिजिटलाइजेशन और आईटी सहित विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रो. रैना इस आयोजन में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल हुए और द फ्यूचर ऑफ एजुकेशन: फ्रॉम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स टू न्यू लर्निंग फॉर्मैट्स विषय पर टॉक शो में अपने विचार रखे। जहाँ उन्होंने संचालक एवं उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदाताओं एवं शिक्षा प्राप्तकर्ताओं द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर भी दिया। उन्होंने पारंपरिक ज्ञान को पाठ्यक्रम में शामिल करने, मल्टीपल एंट्री/एग्जिट विकल्प, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स, अकादमिक लचीलापन, बहुविषयी एवं बहु-फैकल्टी शिक्षा, नियामक ढाँचे, डिस्टेंस एवं ऑनलाइन शिक्षा में गुणवत्ता तथा शिक्षा में आईटी का उपयोग, भारत की नई शिक्षा नीति, यूजीसी विनियम, नैक दिशानिर्देश एवं प्रत्यायन, एन.आई.आर.एफ रैंकिंग आदि का उल्लेख करते हुए उत्तर दिए। उनके विचारों को दर्शकों ने बहुत सराहा और जोरदार तालियों से स्वागत किया। अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रो. रैना ने कहा यह यात्रा मेरे लिए बेहद समृद्ध, ज्ञानवर्धक, आकर्षक, रोमांचक और मूल्यवर्धन करने वाला अनुभव रही, क्योंकि सभी चर्चाओं का केंद्रबिंदु युवा था।