सिंघानिया यूनिवर्सिटी में रोजगार मेला 2025 का आयोजन
सिंघानिया यूनिवर्सिटी में रोजगार मेला 2025 का आयोजन

पचेरी कलां : पचेरी स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर को भव्य रोजगार मेला (Job Fair 2025) आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय मेले में अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेले में बी.टेक.,डिप्लोमा और आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। सिंघानिया यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों ने बताया हैं कि यह रोजगार मेला युवाओं के लिए अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच होगा।
सिंघानिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी योग्य छात्रों से इस रोजगार मेले में पंजीकरण कर सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है, जिसका संचालन टी.ओ.पी. सेल द्वारा किया जाएगा। अधिक जनकारी के लिए आप वेबसाइट विजिट करे या 8764569939 पर संपर्क कर सकते है।