प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने नीमकाथाना में शहरी सेवा शिविर का किया औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने नीमकाथाना में शहरी सेवा शिविर का किया औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के प्रभारी मंत्री और वन मंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को नीमकाथाना में चल रहे शहरी सेवा शिविर का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। मंत्री को मौके पर कई अधिकारी अनुपस्थित मिले, जबकि कुछ ने अपनी जगह अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज रखा था। इससे लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था।
इस पर प्रभारी मंत्री ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम न करना बर्दाश्त से बाहर है। मौके पर उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे से लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से बातचीत में संजय शर्मा ने कहा “व्यवस्था देखकर बहुत दुख हुआ। मैंने कलेक्टर को फोन कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सूचना दी है और व्यक्तिगत रूप से जाकर रिपोर्ट करूंगा।”
मंत्री ने साफ कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन को लाभ पहुँचाना है, लेकिन अधिकारी इस पर खरे नहीं उतर रहे हैं।