यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में व्यापारियों से किया संवाद
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में व्यापारियों से किया संवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कमी किए जाने के बाद आमजन और व्यापारियों से संवाद हेतु यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। मंत्री ने शहर के जाट बाजार से तबेला मार्केट तक व्यापारियों से मुलाकात कर बताया कि शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं टैक्स मुक्त कर दी गई हैं, वहीं रोज़मर्रा की चीज़ों पर भी जीएसटी दरों में कमी की गई है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे कम हुई दरों का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाएं।
इस मौके पर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जीएसटी विभाग के अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुकने से इंकार किया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में संभावित नुकसान की पूर्ति के लिए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू किया गया है, जिससे आमजन की क्रयशक्ति और व्यापार दोनों में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रक्षा क्षेत्र में भारत के बनाए लड़ाकू विमान अब दुनिया भर में मांग में हैं। साथ ही, मंत्री ने संकेत दिए कि भविष्य में पेट्रोल और डीज़ल की दरें कम करने पर भी सरकार विचार कर रही है।