चिड़ावा में दो बाइक की टक्कर:एक युवक गंभीर घायल, चालक फरार
चिड़ावा में दो बाइक की टक्कर:एक युवक गंभीर घायल, चालक फरार

चिड़ावा : चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर आलमपुरा गांव के पास सोमवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार रविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बदनगढ़ निवासी रविंद्र सिंह अपनी बाइक से किसी काम से जा रहे थे। आलमपुरा के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रविंद्र सिंह सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं, दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एंबुलेंस चालक बंटी नूनियां और ईएमटी सतीश कुमार ने घायल रविंद्र सिंह को तुरंत उठाकर चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर सुमनलता कटेवा की देखरेख में घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए, डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत रेफर करने का फैसला किया ताकि उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सा मिल सके।
यह दुर्घटना एक बार फिर से रात के समय सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार हुए दूसरे बाइक चालक की तलाश जारी है। फिलहाल, घायल रविंद्र सिंह का इलाज चल रहा है।