[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

GST नियमों से मिली बड़ी राहत:झुंझुनूं में कारोबारियों को मिली नए नियमों की जानकारी, लघु उद्योग भारती के सेमिनार में सुलझी कारोबारियों की उलझनें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

GST नियमों से मिली बड़ी राहत:झुंझुनूं में कारोबारियों को मिली नए नियमों की जानकारी, लघु उद्योग भारती के सेमिनार में सुलझी कारोबारियों की उलझनें

GST नियमों से मिली बड़ी राहत:झुंझुनूं में कारोबारियों को मिली नए नियमों की जानकारी, लघु उद्योग भारती के सेमिनार में सुलझी कारोबारियों की उलझनें

झुंझुनूं : लघु उद्योग भारती की झुंझुनूं शाखा ने सोमवार को एक जीएसटी सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार का मकसद जीएसटी बचत उत्सव 2025 के तहत 22 सितंबर से लागू हुए नए जीएसटी नियमों के बारे में कारोबारियों और उद्योगपतियों की शंकाओं को दूर करना था।

इस खास मौके पर व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ सीधे बात करके नए जीएसटी संशोधनों के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर उमेश जालान, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, ताराचंद गुप्ता और जिला प्रमुख व भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी मौजूद रही। इन सभी ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। इसके अलावा, सीए पवन केडिया ने भी जीएसटी में हुए बदलावों पर अपनी राय दी।

लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने सभी मेहमानों का माला, दुपट्टा और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का डॉ. डी.एन. तुलस्यान ने संचालन किया। अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल ने सभी का स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के अंत में विपिन राणासरिया ने धन्यवाद कहा।

उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी छूट

अतिथियों ने अपने भाषण में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को जीएसटी में बड़ी छूट दी है। कई चीजों पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं, जिससे आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस सेमिनार में लघु उद्योग भारती के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, महेश कांया, वर्तमान अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केडिया, डॉ. डी.एन. तुलस्यान, राजकुमार चौधरी, प्रदीप चाहर, सुरेंद्र केजडीवाल, अनिल भौडकीवाला, विपिन राणासरिया, मुकेश गुप्ता चिडावावाला, महेश विष्ट, पवन कुमावत, सुशील कुमावत, हितेश केजडीवाल, सीए पवन केडिया, अशोक केडिया, शशिकांत तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, अतुल गाडिया, शुभम बंसल, सीए मनीष अग्रवाल, अमन बंसल, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, कैलाश चंद्र सिंघानिया, मनोज बंसल, अमित टिबड़ा, सुभाष मित्तल, मुकेश हलवाई, सुरेंद्र केजडीवाल, नरेंद्र ढंढारिया, सुरेश हेतमसरिया, और गोकुलचंद बंसल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्योगपति शामिल थे।

Related Articles